Skip to main content

Posts

तुरेकेला खरसिया कार्यक्रम 03-06-2018

प्रेस विज्ञप्ति रायगढ़ जिला YTG (यूथ ट्रस्ट ऑफ गांडा)का जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 03/06/2018 रविवार को तुरेकेला(झाराडीह -खरसिया) में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए- YTG र...
Recent posts

भगवान चित्ररथ गंधर्व

अगर गांड़ा जाति के लोगों का वंशज एक भगवान है फिर क्यों हम लोगों से छुआछू त हुआ और हो रहा है??? अपना मंतव्य अवश्य बताएं।

गांड़ा जाति के गोत्र

& गांड़ा जाति के गोत्र 01) महानदिया :---( महानंद, नंदे, नंद, नंदी, सरित, सरिता, राजकमल)  02) सागर:-- ( भारतसागर, भारसागर, भवसागर, भरासागर,शिवसागर, क्षीरसागर)  03) कोहार:-- ( कुम्हार, कुम्भकार, कोहार, कोहर, कोमहार, कोहारा)  04) सोनवा:--( सोनवानी, सोनी, सोना, सोनकर, सुनार, सोनार)  05) टंड़िया:-- ( टांडिया, तांडिया, टाण्डवा, तांण्डवा, तांण्डव, तडि़या, टाण्डे, टांण्डी, ताण्डे, तांण्डी, टांण्डव, टूडू)  06) छूरा:-- ( छूरिया, तलवार, अस्तूर, अस्तुरे, अस्तुरी, नायक )  07) लोहा:-- ( लोखण्डे, लोहाण्डी, लोहार, लाखड़, लाख, विश्वकर्मा )  08) दीप:-- ( द्वीप, दिया, जयदीप, कुलदीप, दिहाई, दियासलाई, दीपक,)  09) बाघ:-- ( बघेल, बाघा, बाघे, बाघमार, बाघमा, बाघम्मा, बघवा, बाघबा )  10) बेसरा:-- बेसन, बैश, बैसना, बेशरम, बेशान्त, बिसरु, बिसरा, बैसर, बिसाव)  11) शेरवा:-- ( सिँग, सिँघ, सारुवा, शेरुवा, सरोवा, सरवा, सर्वा ,सर्राव,)  12) बिँझवा :-- ( बिँझवार, बिँझिया, बिँधिया, बिँदिया, बिँझावा, बिँझारा, बिँदया )  13) महिप:-- ( महिपाल, गजपाल,...

युथ ट्रस्ट ऑफ गांडा कोरबा

🔴 *युथ ट्रस्ट ऑफ गांड़ा* 🔴 *आज दिनांक 22/04/2018 को दोपहर 02 बजे से 05 बजे तक कोरबा के चौहान कल्याण समिति द्वारा निर्मित भवन  में युथ ट्रस्ट ऑफ गांड़ा का बैठक रखा गया था, जिसमे रायगढ़ जिले से YTG के पदाधिकारी श्री कुलमणी महानंदिया, श्री उत्तम चौहान जिला जांजगीर चाम्पा से श्री सत्येंद्र कुमार चौहान और श्री मयंक चौहान के अलावा कोरबा जिले से श्री लक्ष्मीनारायन वादयक, श्री शिव चौहान, श्री कपिल चौहान, श्री शैलेश चौहान, श्री रूपेश सोनवानी, श्री अंशूल वादयक, श्री मुकेश चौहान,श्री शिव कुमार चौहान लव कुमार चौहान एवं श्री सुरेश चौहान उपस्थित रहे।*         *आज की मीटिंग में शिक्षा, रोजगार, नशामुक्ति, स्वरोजगार और नारी स्वावलंबन के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई तथा सब को समाज उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने हेतु आपस में गहन चर्चा किया गया।* पूर्व में कुछ भ्रामक संदेश YTG के नाम से वायरल हो रहा है कृपया उन मैसेज की वास्तविकता की पुष्टि हेतु ब्लॉग को ही अंतिम रूप से स्वीकार किया जावे। विशेष सहयोग:- अखिल छत्तीसगढ़ चौहान कल...
Youth Trust of Ganda गांड़ा जाति के युवाओं के द्वारा बनाया गया एक स्वतंत्र संस्था है जिनके सदस्य अपने समाज को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, सामान्य सचेतता, और समाज सेवा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह गैरराजनीतिक और गैरसरकारी संस्था का निर्माण किया गया है। यह संस्था सामुहिक प्रयास का परिणाम है जिसके संस्थापक सदस्यों में श्री उत्तम सिंह चौहान(शिक्षक रायगढ़), श्री सत्येंद्र कुमार चौहान (शासकीय कर्मचारी बम्हनीडीह जांजगीर चाम्पा), श्री पुरुषोत्तम सागर (डॉ0 बिलासपुर,) श्री मनोज चौहान आज़ाद (पंचायत सचिव, रायगढ़) एवं अन्य प्रमुख सदस्यों का नाम बाद में अपडेट किया जाएगा।  इस सभी समाज सेवियों का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज को को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाय। ताकि समाज एवं राष्ट्र की आय में वृद्धि सम्भव हो।
गांड़ा जाति अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाली दूसरी सबसे बड़ी जाति। यह छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश झारखण्ड और ओडिशा में बहुतायत संख्या में निवास किया जाता है। पहले यह जाति शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में वाद्ययंत्र बजाने का विशेष कार्य करते थे, शायद इसी कारण यह जाति गीत और संगीत में समृद्ध है। इसके अलावा गांव में कोटवारी और बुनकर का भी काम किया जाता रहा है। इस जाति के अधिकांश लोग (लगभग 70%) चौहान, देवदास और गंधर्व उपजाति का प्रयोग करते हैं और बाकी अपने गोत्र को उपजाति के रूप में प्रयोग करते हैं। Website- www.youthtrustofganda.blogspot.com Email- YouthTrustofGanda@gmail.com