Skip to main content
Youth Trust of Ganda गांड़ा जाति के युवाओं के द्वारा बनाया गया एक स्वतंत्र संस्था है जिनके सदस्य अपने समाज को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, सामान्य सचेतता, और समाज सेवा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह गैरराजनीतिक और गैरसरकारी संस्था का निर्माण किया गया है। यह संस्था सामुहिक प्रयास का परिणाम है जिसके संस्थापक सदस्यों में श्री उत्तम सिंह चौहान(शिक्षक रायगढ़), श्री सत्येंद्र कुमार चौहान (शासकीय कर्मचारी बम्हनीडीह जांजगीर चाम्पा), श्री पुरुषोत्तम सागर (डॉ0 बिलासपुर,) श्री मनोज चौहान आज़ाद (पंचायत सचिव, रायगढ़) एवं अन्य प्रमुख सदस्यों का नाम बाद में अपडेट किया जाएगा। 
इस सभी समाज सेवियों का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज को को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाय। ताकि समाज एवं राष्ट्र की आय में वृद्धि सम्भव हो।

Comments

Popular posts from this blog

गांड़ा जाति के गोत्र

& गांड़ा जाति के गोत्र 01) महानदिया :---( महानंद, नंदे, नंद, नंदी, सरित, सरिता, राजकमल)  02) सागर:-- ( भारतसागर, भारसागर, भवसागर, भरासागर,शिवसागर, क्षीरसागर)  03) कोहार:-- ( कुम्हार, कुम्भकार, कोहार, कोहर, कोमहार, कोहारा)  04) सोनवा:--( सोनवानी, सोनी, सोना, सोनकर, सुनार, सोनार)  05) टंड़िया:-- ( टांडिया, तांडिया, टाण्डवा, तांण्डवा, तांण्डव, तडि़या, टाण्डे, टांण्डी, ताण्डे, तांण्डी, टांण्डव, टूडू)  06) छूरा:-- ( छूरिया, तलवार, अस्तूर, अस्तुरे, अस्तुरी, नायक )  07) लोहा:-- ( लोखण्डे, लोहाण्डी, लोहार, लाखड़, लाख, विश्वकर्मा )  08) दीप:-- ( द्वीप, दिया, जयदीप, कुलदीप, दिहाई, दियासलाई, दीपक,)  09) बाघ:-- ( बघेल, बाघा, बाघे, बाघमार, बाघमा, बाघम्मा, बघवा, बाघबा )  10) बेसरा:-- बेसन, बैश, बैसना, बेशरम, बेशान्त, बिसरु, बिसरा, बैसर, बिसाव)  11) शेरवा:-- ( सिँग, सिँघ, सारुवा, शेरुवा, सरोवा, सरवा, सर्वा ,सर्राव,)  12) बिँझवा :-- ( बिँझवार, बिँझिया, बिँधिया, बिँदिया, बिँझावा, बिँझारा, बिँदया )  13) महिप:-- ( महिपाल, गजपाल,...
गांड़ा जाति अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाली दूसरी सबसे बड़ी जाति। यह छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश झारखण्ड और ओडिशा में बहुतायत संख्या में निवास किया जाता है। पहले यह जाति शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में वाद्ययंत्र बजाने का विशेष कार्य करते थे, शायद इसी कारण यह जाति गीत और संगीत में समृद्ध है। इसके अलावा गांव में कोटवारी और बुनकर का भी काम किया जाता रहा है। इस जाति के अधिकांश लोग (लगभग 70%) चौहान, देवदास और गंधर्व उपजाति का प्रयोग करते हैं और बाकी अपने गोत्र को उपजाति के रूप में प्रयोग करते हैं। Website- www.youthtrustofganda.blogspot.com Email- YouthTrustofGanda@gmail.com

भगवान चित्ररथ गंधर्व

अगर गांड़ा जाति के लोगों का वंशज एक भगवान है फिर क्यों हम लोगों से छुआछू त हुआ और हो रहा है??? अपना मंतव्य अवश्य बताएं।