Youth Trust of Ganda गांड़ा जाति के युवाओं के द्वारा बनाया गया एक स्वतंत्र संस्था है जिनके सदस्य अपने समाज को शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार, सामान्य सचेतता, और समाज सेवा के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह गैरराजनीतिक और गैरसरकारी संस्था का निर्माण किया गया है। यह संस्था सामुहिक प्रयास का परिणाम है जिसके संस्थापक सदस्यों में श्री उत्तम सिंह चौहान(शिक्षक रायगढ़), श्री सत्येंद्र कुमार चौहान (शासकीय कर्मचारी बम्हनीडीह जांजगीर चाम्पा), श्री पुरुषोत्तम सागर (डॉ0 बिलासपुर,) श्री मनोज चौहान आज़ाद (पंचायत सचिव, रायगढ़) एवं अन्य प्रमुख सदस्यों का नाम बाद में अपडेट किया जाएगा।
इस सभी समाज सेवियों का प्रयास है कि छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय स्तर पर समाज को को स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जाय। ताकि समाज एवं राष्ट्र की आय में वृद्धि सम्भव हो।
Comments
Post a Comment