प्रेस विज्ञप्ति
रायगढ़ जिला YTG (यूथ ट्रस्ट ऑफ गांडा)का जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 03/06/2018 रविवार को तुरेकेला(झाराडीह -खरसिया) में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए- YTG रायगढ अध्यक्ष श्री कुलमणी महानंदिया ने शिक्षा-अंधविस्वास एवम सविंधान पर विस्तृत चर्चा किये,YTG उपाध्यक्ष श्री उत्तम चौहान ने समाज मे व्यापार बढ़ाने और योजना के क्रियान्वयन पर बात की,YTG उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान ने समाज मे एकीकरण पर बल दिया,YTG सचिव श्री मयंक चौहान ने रोजगार/स्वरोजगार पर बात की,YTG अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट श्रीमती विजयलष्मी चौहान ने महिला संगठन/शसक्तीकरण पर जोर दिया, जांजगीर से श्री सत्येंद्र चौहान जी ने युवा सोच पर बल दिया,कोरबा से मुकेश चौहान जी, बलोदा बाजार से सरपंच महोदय जी, एवम राज्य के अलग अलग जिले से सामाजिक लोगो का आगमन हुआ था, कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 10TH एवम 12TH में प्रथम स्थान किया उनको YTG की ओर से प्रशस्ति पत्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया,
उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यक्रम प्रभारी के रूप में श्री शम्भू चौहान, श्री कमल चौहान और श्री नवल किशोर कनेर जी ने (खरसिया YTG) ने सफल आयोजन किया! कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व श्री दोलनारायण चौहान जी ने किया!!
Comments
Post a Comment