Skip to main content

तुरेकेला खरसिया कार्यक्रम 03-06-2018

प्रेस विज्ञप्ति

रायगढ़ जिला YTG (यूथ ट्रस्ट ऑफ गांडा)का जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 03/06/2018 रविवार को तुरेकेला(झाराडीह -खरसिया) में हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए- YTG रायगढ अध्यक्ष श्री कुलमणी महानंदिया ने शिक्षा-अंधविस्वास एवम सविंधान पर विस्तृत चर्चा किये,YTG उपाध्यक्ष श्री उत्तम चौहान ने समाज मे व्यापार बढ़ाने और योजना के क्रियान्वयन पर बात की,YTG उपाध्यक्ष श्री अशोक चौहान ने समाज मे एकीकरण पर बल दिया,YTG सचिव श्री मयंक चौहान ने रोजगार/स्वरोजगार पर बात की,YTG अध्यक्ष महिला प्रकोष्ट श्रीमती विजयलष्मी चौहान ने महिला संगठन/शसक्तीकरण पर जोर दिया, जांजगीर से श्री सत्येंद्र चौहान जी ने युवा सोच पर बल दिया,कोरबा से मुकेश चौहान जी, बलोदा बाजार से सरपंच महोदय जी, एवम राज्य के अलग अलग जिले से सामाजिक लोगो का आगमन हुआ था, कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाशाली बच्चों जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 10TH एवम 12TH में प्रथम स्थान किया उनको YTG की ओर से प्रशस्ति पत्र, डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया,
     उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था कार्यक्रम प्रभारी के रूप में श्री शम्भू चौहान, श्री कमल चौहान और श्री नवल किशोर कनेर जी ने (खरसिया YTG) ने सफल आयोजन किया! कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व श्री दोलनारायण चौहान जी ने किया!!

Comments

Popular posts from this blog

गांड़ा जाति के गोत्र

& गांड़ा जाति के गोत्र 01) महानदिया :---( महानंद, नंदे, नंद, नंदी, सरित, सरिता, राजकमल)  02) सागर:-- ( भारतसागर, भारसागर, भवसागर, भरासागर,शिवसागर, क्षीरसागर)  03) कोहार:-- ( कुम्हार, कुम्भकार, कोहार, कोहर, कोमहार, कोहारा)  04) सोनवा:--( सोनवानी, सोनी, सोना, सोनकर, सुनार, सोनार)  05) टंड़िया:-- ( टांडिया, तांडिया, टाण्डवा, तांण्डवा, तांण्डव, तडि़या, टाण्डे, टांण्डी, ताण्डे, तांण्डी, टांण्डव, टूडू)  06) छूरा:-- ( छूरिया, तलवार, अस्तूर, अस्तुरे, अस्तुरी, नायक )  07) लोहा:-- ( लोखण्डे, लोहाण्डी, लोहार, लाखड़, लाख, विश्वकर्मा )  08) दीप:-- ( द्वीप, दिया, जयदीप, कुलदीप, दिहाई, दियासलाई, दीपक,)  09) बाघ:-- ( बघेल, बाघा, बाघे, बाघमार, बाघमा, बाघम्मा, बघवा, बाघबा )  10) बेसरा:-- बेसन, बैश, बैसना, बेशरम, बेशान्त, बिसरु, बिसरा, बैसर, बिसाव)  11) शेरवा:-- ( सिँग, सिँघ, सारुवा, शेरुवा, सरोवा, सरवा, सर्वा ,सर्राव,)  12) बिँझवा :-- ( बिँझवार, बिँझिया, बिँधिया, बिँदिया, बिँझावा, बिँझारा, बिँदया )  13) महिप:-- ( महिपाल, गजपाल,...
गांड़ा जाति अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाली दूसरी सबसे बड़ी जाति। यह छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश झारखण्ड और ओडिशा में बहुतायत संख्या में निवास किया जाता है। पहले यह जाति शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में वाद्ययंत्र बजाने का विशेष कार्य करते थे, शायद इसी कारण यह जाति गीत और संगीत में समृद्ध है। इसके अलावा गांव में कोटवारी और बुनकर का भी काम किया जाता रहा है। इस जाति के अधिकांश लोग (लगभग 70%) चौहान, देवदास और गंधर्व उपजाति का प्रयोग करते हैं और बाकी अपने गोत्र को उपजाति के रूप में प्रयोग करते हैं। Website- www.youthtrustofganda.blogspot.com Email- YouthTrustofGanda@gmail.com

भगवान चित्ररथ गंधर्व

अगर गांड़ा जाति के लोगों का वंशज एक भगवान है फिर क्यों हम लोगों से छुआछू त हुआ और हो रहा है??? अपना मंतव्य अवश्य बताएं।