गांड़ा जाति अनुसूचित जाति वर्ग में आने वाली दूसरी सबसे बड़ी जाति। यह छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश झारखण्ड और ओडिशा में बहुतायत संख्या में निवास किया जाता है। पहले यह जाति शादी एवं अन्य कार्यक्रमों में वाद्ययंत्र बजाने का विशेष कार्य करते थे, शायद इसी कारण यह जाति गीत और संगीत में समृद्ध है। इसके अलावा गांव में कोटवारी और बुनकर का भी काम किया जाता रहा है। इस जाति के अधिकांश लोग (लगभग 70%) चौहान, देवदास और गंधर्व उपजाति का प्रयोग करते हैं और बाकी अपने गोत्र को उपजाति के रूप में प्रयोग करते हैं।
Website- www.youthtrustofganda.blogspot.com
Email- YouthTrustofGanda@gmail.com
Website- www.youthtrustofganda.blogspot.com
Email- YouthTrustofGanda@gmail.com
आप के जानकारी में कुछ घालमेल लग रहा है । जो सरनेम /गोत्र बताया गया है क्या आपको सही में जानकारी है ? Ganda का मतलब राजा या योद्धा है । बहुत सारे उपजाति इसमें आ मिले हैं । मूलतः Ganda लोग इजरायली हैं । जो 2800 पहले अपना घर छोड़ दिए थे ।ये गंभीर ऐतिहासिक मामला था । और बहुत कुछ रिसर्च करने की बात है । मूल स्थान छोड़ने के बाद खैबर पख्तून पाकिस्तान में आ बसे। वहां गंडापुर नाम का एक ऐतिहासिक सहर आज भी है। उस समय Afganisthan में बौद्ध राजा का शासन खतम हुआ । ब्राह्मणों ने बौद्धों को मारा । बहुत अत्याचार किया । कुछ उधर घाटियों में कंधारों में छिप के जान बचाया कुछ वो स्थान छोड़ दिया और भारत में पंजाब में प्रवेश किया । भारत में ज्यादततर पंजाब और राजस्थान और दिल्ली के आसपास बस गए । फिर इस्लाम आया लोगों को तंग किया । जो इस्लाम ग्रहण नहीं किए उनको फिर भगाया गया। आज जो तालिबान हैं वही GANDA हैं। जिनको पठान कहा जाता है वो भी मूलतः Ganda हैं। लोग अपनी रोजी रोटी के लिए फिर दौड़ लगाए। वो भारत के किसी भी वर्ग में नहीं आते हैं । भारतीय समाज ने हमारे पूर्वजों को ठुकरा दिया और घटिया घटिया काम में लगाया । इसलिए हम चतुर्वर्ण के नहीं है। हमारे इतिहास को खोजा भी नहीं गया । आज कोई बतानेवाला भी नहीं । GANDA राजाओं के संतान है। जिसके नाम इजरायल या याकूब है , देश बना है उसका छोटा बेटा जोसेफ के दो पुत्र अप्रेम और मन्नासे । जोसेफ egypt का राजा था ।उनके वंशज हैं ganda । उनको ईश्वर ने ही देश निकाला दिया था । अब लोग वापस जा रहे हैं । डीएनए परीक्षण कराए अगर इजरायल वापस जाना चाहते हैं तो।
ReplyDeleteसमय के साथ आगे चलकर ganda जाति में बहुत कुछ गड़बड़ हुआ है। पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश में जिनको jat कहा जाता है वो ganda ही हैं। क्यों की भारत में कुछ लोग धनवान और जमींदार हो गए अपने जाति वालों को जो आर्थिक और सामाजिक रूप से भी पिछड़े हैं , नफरत करते हैं । कश्मीर हरियाणा पंजाब का वाल्मीकि समाज भी ganda हैं।
ReplyDeleteएक देश का नाम अपने सुना होगा UGANDA मतलब Land of Ganda. ये देश नॉर्थ अफ्रीका में है। वो हमारे लोग हैं । इस्लाम को ग्रहण नहीं किया और झुंड में अफ्रीका को चले गए । आज भी पाकिस्तान में कन्वर्टेड ganda मुस्लिम बहुत इज्जतदार माने जाते हैं। डीएनए टेस्ट कराएं । ये बम्हानो का लिखा इतिहास और पुराण बहुत बड़ा धोखा है इस पर आंख मूंदे विश्वास न करो।
ReplyDelete🤣🤣🤣 कीतना नायाब मुज्कसिमा हो तुम बड़ा मजा आया पढ़ कर 🤣🤣🤣
Deleteखान साहब हम लोगो का पूर्वज देवी देवता के सेवा करते आ रहे है और सदियों तक चलता रहेगा
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete